Instagram Reels Video Kaise Download Kare – हेलो फ्रैंड्स Instagram Reels Kya है ये तो आपको पता ही होगा।
आज हम आपको इंस्टाग्राम रील्स वीडियो को डाउनलोड करने के बारे में बताने जा रहे हैं जैसा कि आप जानते हैं कि टिकटोक भारत में बैन किया गया है और उसके बाद भारत के डेवलपर ने भी कई शॉर्ट वीडियो ऐप बनाये।
जोकि बहुत ही बढ़िया हैं और नंबर 1 पर शामिल है लेकिन Mitron app आपको यह बताने के लिए ट्रेंड कर रहा है कि उसके 50 मिलियन से अधिक डाउनलोड हो चुके हैं।
यह सब देखकर इंस्टाग्राम ने भी अपना रील्स फीचर जोड़ा हैं जिसे आज आप सब लोग बहुत पसंद कर रहें हैं लेकिन इंस्टाग्राम ने रील्स को डाउनलोड करने का कोई ऑप्शन नहीं दिया है।
आज इस पोस्ट में हम आपको step by step बताएँगे की आप आसानी से instagram reels video download kaise kare ।
Instagram Reels Video Kaise Download Kare
इंस्टाग्राम रील्स को डाउनलोड करने के दो तरीके हैं पहला तरीका हैं एक एप्लीकेशन को फ़ोन में इनस्टॉल करके और दूसरा हैं बिना किसी एप्लीकेशन के। हम आपको दोनों ही तरीके आज इस पोस्ट में बताने जा रहें हैं।
तो चलिए सबसे पहले आपको बताते हैं की एप्लीकेशन से कैसे instagram रील्स वीडियो डाउनलोड करें
Instagram Reels Dowloader App
Step 1: सबसे पहले आप playstore में जाएँ और InsTake for Instagram – Video and photo downloader app को सर्च करें और अपने फ़ोन में इनस्टॉल करें।

Step 2: निचे दिए गए इंस्टाग्राम के लोगो पर क्लिक करें और आपको लॉगिन का ऑप्शन दिखेगा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का लॉगिन करें।

Step 3: आपने अपना इंस्टाग्राम फेसबुक से बनाया है तो फेसबुक की ID और पासवर्ड से लॉगिन करे।

Step 4: लॉगिन करते ही आपको इंस्टाग्राम रील्स की वीडियो वहां पर show होने लगेगी और वीडियो के निचे आपको एक डाउनलोड करने का sign भी दिखेगा।

Step 5: अब बस आपको वहां पर क्लिक करना है और आपकी वीडियो आराम से डाउनलोड हो जाएगी और इसे आप अपने फ़ोन की गैलरी में देख सकते हैं।
इंस्टाग्राम रील्स की वीडियो को डाउनलोड करने के लिए android की कुछ बढ़िया एप्लीकेशन की लिस्ट यहाँ पर है:-
- InsTake Downloader
- Saver Reposter For Instagram
- Video Downloader – for Instagram Repost App
- Downloader for Instagram: Photo & Video Saver
- Repost For Instagram – Regrann
- Quick Save
- InstaGet
अब बात करते हैं बिना किसी एप्लीकेशन के कैसे हम instagram reels वीडियो को अपने फ़ोन में डाउनलोड करें।
Download Instagram Reels Video Without An App
बिना किसी एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में इनस्टॉल किये भी हम बहुत ही आसानी से किसी भी इंस्टाग्राम रील्स वीडियो को अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते हैं।
तो चलिए इसे भी हम आपको step-by-step आसानी से समझाते हैं
Step 1: आप अपने इंस्टाग्राम एप्लीकेशन में जाएँ और जिस भी वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उसे ओपन करें।
Step 2: वह पर आपको ऊपर में तीन डॉट्स दिखेंगे उस पर क्लिक करें।

Step 3: उसमे कॉपी लिंक का ऑप्शन आपको दिखेगा जिससे उस वीडियो का लिंक कॉपी हो जायेगा वहां से आप वीडियो का लिंक कॉपी करें।

Step 4: फिर आपको अपने फ़ोन के ब्राउज़र में जाना हैं और वहां पर instavideosave नाम की वेबसाइट को ओपन करना है।

Step 5: वहां पर आपको जिस वीडियो का लिंक अपने कॉपी किया है वो पेस्ट करना हैं फिर आपको वो वीडियो वहां पर शो होने लगेगी और उसके निचे में आपको डाउनलोड का ऑप्शन दिखेगा जहा से आप वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।

Step 6: उस पर क्लिक करते ही आपकी वीडियो आसानी से डाउनलोड हो जाएगी और इसके बाद आप उसे अपने फ़ोन की गैलरी में देख सकते हैं।
अगर ये वेबसाइट आपके फ़ोन में या laptop में work न करें तो आप google में instagram reels video download, download reels video online, instagram reels video download online, या instagram reel download लिखकर सर्च करेंगे तो आपको वहां पर बहुत साड़ी ऐसी वेब्सीटेस दिख जाएँगी जिनकी मदद से आप आसानी से इंस्टाग्राम रील्स की वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।
तो देखा दोस्तों इंस्टाग्राम रील्स की वीडियो को डाउनलोड करना कितना आसान हैं। उम्मीद हैं अब आपको Instagram reels video kaise download kare पता लग गया होगा।
Final Note:
हमारा ये पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि दूसरों को भी ये सब आसान तरीके पता चल सके।
अपने इस पोस्ट से सम्भंधित कोई भी सुझाव या शिकायत हो तो हमे comment box में जरूर बताएं। अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद।
Namaskar मेरा नाम M P Rana है और मैं एक Blogger होने के साथ साथ एक youtuber भी हूँ । यहाँ आपको हर विषय technology, blogging, internet, computer, sarkari yojna, desh videsh, tyohar, travel etc के बारे में पूरा ज्ञान मिलेगा। उम्मीद हैं आपको हमारी posts पसंद आएँगी, इन्हे social मीडिया पर जरूर शेयर करें।