Facebook par page kaise banaye – आज सभी लोग फेसबुक का प्रयोग रोज करते हैं पर क्या आपको पता है की फेसबुक पर आप फ्री में अपने बिज़नेस को प्रमोट कर सकते है।
जी हाँ अगर आप कोई बिज़नेस करते हैं या आपकी कोई वेबसाइट हैं तो आप उसे फ्री में फेसबुक के जरिए फ्री में अपना बिज़नेस बढ़ा सकते हैं।
फेसबुक आज सोशल मीडिया का सबसे बड़ा प्लेटफार्म है और इसपर अपने बिज़नेस को प्रमोट करने के लिए हमे फेसबुक पेज की जरुरत पड़ती है।
अगर आप ये सोच रहें हैं की facebook page kya hai और facebook par page kaise banaye तो आज इस पोस्ट में हम आपको बहुत ही आसान शब्दों में step-by-step फेसबुक पेज बनाना सिखाएंगे।
Table of Contents
Facebook Page Kya Hai
फेसबुक profile में हम सिर्फ 5000 दोस्त ही add कर सकते हैं और अपने बिज़नेस को प्रमोट करने के लिए हमे लाखों लोग चाइये होते हैं इसलिए हम फेसबुक पेज बनाते हैं।
Facebook पेज पर कोई limit नहीं होती हैं और वहां पर आप आसानी से अपने बिज़नेस को प्रमोट कर सकते हैं।
Facebook पेज को हम fan page भी कहते हैं।
जैसा की मैंने पहले भी बताया की ये बिलकुल फ्री होता हैं इसके लिए बस आपका फेसबुक का अकाउंट होना चाइये अगर वो नहीं हैं तो पहले आप फेसबुक पर प्रोफाइल बना ले।
Facebook Par Page Kaise Banaye
तो चलिए अब आपको step-by-step फेसबुक पर पेज बनानां सिखाते हैं।
Step 1: सबसे पहले वेबसाइट या एप्लीकेशन में जाकर अपने Facebook अकाउंट को log in करें।
Step 2: लेफ्ट हैंड साइड में pages पर क्लिक करें फिर वहां पर Create a page आएगा उसपर क्लिक करें।

Step 3: फिर आपको अपने पेज की डिटेल्स भरनी होंगी जैसे पेज का नाम, category, पेज description फिर create page पर क्लिक करें।

Step 4: फिर आपका पेज बन जायेगा अब बस आपको इसे set up करने के लिए अपने पेज पर profile photo और cover photo लगानी हैं और निचे save बटन पर क्लिक करें।

Step 5: अब आपका फेसबुक पेज बनकर त्यार है अब आप इसमें नई पोस्ट create कर सकते हैं, अपनी प्रोफाइल photo और cover photo को बदल सकते हैं, अपने Facebook friends को आपके पेज को like करने के लिए invite कर सकते हैं।
Edit Facebook Page Info:
अब आप पेज के थोड़ा निचे देखेंगे तो आपको About दिखेगा और उसके निचे edit page info लिखा हैं आप उसपर क्लिक करके अपने पेज की इनफार्मेशन चेंज कर सकते हैं।

General: इसमें आप अपने पेज की general information को edit कर सकते हैं जैसे, पेज का नाम, डिस्क्रिप्शन, पेज category ।
Contact: कांटेक्ट में आप अपना फ़ोन नंबर, email address और अगर आपके पास वेबसाइट हैं तो वेबसाइट का URL डाल सकते हैं। यह सभी optional होते है।

Location: अगर आप कोई ऐसा बिज़नेस करते हैं जिसमे आप चाहते हैं की लोग आपकी शॉप तक आसानी से पहुंच जाएँ तो आप अपना शॉप का address लोकेशन में दे सकते हैं।

Hours: इसमें आप अपनी शॉप के per day working hour’s लिक सकते हैं जिससे लोगों को पता लग सके की आपकी शॉप कब ओपन होती हैं और कब बंद।

More: इसमें आप अपनी वेबसाइट के privacy page का लिंक ऐड कर सकते हैं। और Impressum वाला ऑप्शन जरुरी नहीं हैं वो ऑस्ट्रेलिया, germany और स्विट्ज़रलैंड जैसी कन्ट्रीज के लिए हैं वहां पर आपको ऑनलाइन भी अपने बिज़नेस की ownership का proof देना पड़ता है।

तो देखा दोस्तों फेसबुक पर पेज बनाना कितना आसान हैं बस 5 से 10 मिनट में ही बन जाता है।
अब आप दिल खोल कर अपने बिज़नेस को फेसबुक के माध्यम से प्रमोट करें और अपने कस्टमर्स,और followers से आसानी से जुड़े।
Facebook Page Ke Fayde
फेसबुक टॉप सोशल नेटवर्किंग साइट है, जिसपर रोज मिलियंस की तादाद में लोग आते हैं इसलिए अपने बिज़नेस को promote करने के लिए फेसबुक से ज्यादा अच्छा platform और कोई नहीं है।
तो चलिए अब आपको फेसबुक पर पेज बनाने के फायदे बताते हैं
- फेसबुक पेज से आपकी साइट पर बहुत अच्छा traffic आता हैं और आपके बिज़नेस भी brand value भी बढ़ती है।
- ये बिलकुल फ्री होता है यानी की इतने बड़े प्लेटफार्म पर आप अपने बिज़नेस को फ्री में promote कर सकते हैं।
- फेसबुक पेज पर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट की हर पोस्ट को लिंक के साथ शेयर करके अपने फोल्लोवेर्स बढ़ा सकते हैं।
- अपने फोल्लोवेर्स के साथ डायरेक्ट कांटेक्ट बनता है।
- फेसबुक पेज में आप अनलिमिटेड फंस बना सकते हैं इसमें कोई लिमिट नहीं होती है।
- फेसबुक पेज सर्च इंजन में भी रैंक करता हैं जिससे आपको अच्छा ट्रैफिक मिल जाता है।
Facebook Page Delete Kaise Kare
दोस्तों जिस तरह फेसबुक पेज बनाना बहुत आसान हैं उसी तरह फेसबुक पेज को डिलीट करना भी बहुत आसान है।
तो चलिए अब हम आपको step-by-step बताते हैं की फेसबुक पेज को डिलीट कैसे करते हैं।
Step 1: सबसे पहले अपना फेसबुक अकाउंट में लोग इन करे।
Step 2: Pages पर क्लिक करें वहां पर आपको आपका पेज दिखेगा उस पर क्लिक करें।
Step 3: लेफ्ट साइड में निचे settings पर क्लिक करे।

Step 4: निचे Remove Page के सामने delete your page पर क्लिक करें।

Step 5: फिर permanently delete पर क्लिक करें और एक pop up ओपन होगा उसमे delete पर क्लिक करें बस आपका पेज डिलीट हो गया।

Final Note:
उम्मीद हैं facebook par page kaise banaye अब आपको पता लग गया होगा।
यदि इस पोस्ट से रिलेटेड आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो हमे comment करकर जरूर बताएं। और साथ ही ये जरूर बताएं की आपको हमारे द्वारा दी गयी ये जानकारी कैसी लगी।
अगर ये पोस्ट आपको पसंद आयी हो या हेल्पफुल लगे तो इसे आपने सोशल मीडिया फ्रेंड्स के साथ जरूर शेयर करें। धन्यवाद !
Namaskar मेरा नाम M P Rana है और मैं एक Blogger होने के साथ साथ एक youtuber भी हूँ । यहाँ आपको हर विषय technology, blogging, internet, computer, sarkari yojna, desh videsh, tyohar, travel etc के बारे में पूरा ज्ञान मिलेगा। उम्मीद हैं आपको हमारी posts पसंद आएँगी, इन्हे social मीडिया पर जरूर शेयर करें।