अगर आपके मन में भी ये सवाल आता है की जीमेल क्या है और gmail par account kaise banaye.
तो आज इस पोस्ट में आपको step by step हम पूरी जानकारी देंगे।
दोस्तों इंटरनेट आने से पहले जब हम किसी को कोई सन्देश भेजते थे तो हमे चिट्टी की जरुरत पड़ती थी।
ठीक वैसे ही आज भी हमे किसी को कोई सन्देश भेजने के लिए चिट्टी लिखनी पड़ती है बस फर्क है तो इतना की अब ये चिट्ठी electronic हो गयी है।
चिठ्ठी को पहुँचने में बहुत दिन लग जाते थे परन्तु email मिनटों में दूसरे इंसान तक पहुंच जाता है।
आज की डेट में दुनिआ जब इंटरनेट से कनेक्टेड है तो हमे electronic mail {email} की जरुरत पढ़ती पड़ती है।
और जैसे पहले हमे चिट्ठी भेजने के लिए दूसरे इंसान का address चईये होता था अब उसकी email id की जरुरत पड़ती है।
इसलिए आपके पास भी आपकी email id होना आवशयक है।
Email Id बनाना आज बहुत जरुरी हो गया है। हर जगह आपकी Email ID की जरुरत पड़ती है।
फिर चाहे आप किसी job interview के लिए जाएँ। या घर बैठे internet se paise kaise kamaye के बारे में सोचे।
Internet से जुडी हर चीज़ में आपकी email id की जरुरत पड़ती है।
आप कोई नया फ़ोन भी लेते है और उसकी applications भी आपकी email id से ही चलती है।
आज हर कोई up to date रहना चाहता है internet से जुड़े रहना चाहता है।
इसके लिए आपके पास आपकी email id होना आवशयक है।
बहुत सारे लोगो को इसकी एहमियत तो पता होती है लेकिन email id कैसे बनानी है ये पता नहीं होता है।
तो दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की gmail par account kaise banaye .
Table of Contents
Gmail क्या है

Gmail यानि की google electronic mail. यह गूगल की फ्री service है जिसे गूगल ने सन 2004 में शुरू किया था।
आधिकारिक तौर पर gmail 7 फरवरी 2007 को दुनिया में आया था।
और 7 जुलाई 2009 को अपने upgraded version के साथ Apps के रूप में Google Play में आया।
बहुत सारे लोग gmail और email में confuse हो जाते है।
Gmail यानि की google electronic mail और email यानि की electronic mail दोनों ही अलग है।
Email हम उस सन्देश को कहते है जो किसी email id से भेजा जाता है।
और gmail google से बनायीं गयी email id को कहते है।
Gmail par account kaise banaye
Gmail पर अकाउंट बनाना बहुत आसान है। इस पोस्ट में हम आपको step by step पूरी जानकारी देंगे।
- आप जो भी browser use करते है सबसे पहले उसे open करे। वहां पर gmail.com टाइप करें।
- Gmail.com पर क्लिक करें।

3. फिर आपके सामने log in का option आएगा आप निचे देखिये create account है वहां पर क्लिक कीजिये।

4. Create account में दो ऑप्शन पूछे जाते है अगर आप अपने personal use के लिए email id बना रहे है तो for myself पर करें।
5. अब आपको अपनी डिटेल्स भरनी है। अपना पहला नाम और लास्ट नाम में surname आएग।

6. Your Name : फिर जिस नाम से आप email id बनाना चाहते है वो फॉर्म fill कीजिये ।
Choose your username: आपको unique email id बनानी पड़ेगी अगर आपके नाम से किसी ने पहले ही email id बनायीं होगी तो आपको the username is taken का मैसेज आएगा।
फिर आपको अपने usename में कुछ change करकर email id बनाना होगा।
Create password: और उसका क्या पासवर्ड रखना चाहते है वो set कीजिये।
पासवर्ड हमेशा strong रखिये और जो आप कभी न भूले ऐसा हो।
फिर next option पर क्लिक करें।
8. बाकि की डिटेल्स भरें

Phone number: इसमें आपको अपना सही फ़ोन नंबर भरना है ये बहुत जरुरी है।
अगर आप कभी अपना email id का password भूल जातें है तो आप फ़ोन नंबर से अपना पासवर्ड रिकवर या चेंज कर सकते है।
Recovery email address: यह option सिर्फ इसलिए होता है ताकि अगर आप कभी अपना पासवड भूल जाएँ तो दूसरी email id की हेल्प से अपना password recover कर सकें।
लेकिन अगर आपके पास कोई औरemail id नहीं है तो इसे खली छोड़ दें।
ये जरुरी नहीं है। अगर आपने अपना सही फ़ोन नंबर भर दिया है तो वो ही बहुत है।
Birthday: इसमें आपको आपको आपके birthday की डेट भरनी है।
Gender: इसमें आपको अपना gender भरना है।

अगर आप लड़के है तो male पर क्लिक करें और अगर आप लड़की है तो female पर click करें।
अगर आपको अपना gender नहीं बताना है तो rather not say पर क्लिक करें।
आप अपने gender को customize भी कर सकतें है।
Custom पर क्लिक करें फिर दो option आते है।
What’s your gender or prefer to me as: अगर आपका जेंडर male है पर आप female शो करना चाहते हैं तो आप दोनों में अलग अलग भर सकतें है।
यह इनफार्मेशन प्राइवेट होती है कहीं पर भी आपकी परमिशन के बिना शो नहीं किआ जाता है।
9. फिर नेक्स्ट पर क्लिक करें।
10. Privacy and terms के निचे I agree पर क्लिक करें।

11. अब आपका gmail account बन गया है और आप इसे use कर सकतें हैं।

Email id बनाने के बाद दूसरी बार इसे कैसे खोलें
- Google में gmail type करें। और sign in पर क्लिक करें।
- अब यहाँ पर अपनी email id और password भरें।
- आपका account open हो जायेगा और आप किसी को भी email भेज सकते है।
उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल gmail par account kaise banaye पसंद आया होगा।
हम आगे भी ऐसी ही मेहनत करते रहेंगे ताकि आप सबको पूरा ज्ञान मिल सके। हमारा आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद। आपका दिन शुभ रहे।
Namaskar मेरा नाम M P Rana है और मैं एक Blogger होने के साथ साथ एक youtuber भी हूँ । यहाँ आपको हर विषय technology, blogging, internet, computer, sarkari yojna, desh videsh, tyohar, travel etc के बारे में पूरा ज्ञान मिलेगा। उम्मीद हैं आपको हमारी posts पसंद आएँगी, इन्हे social मीडिया पर जरूर शेयर करें।